Hamirpur (Himachal) News: विशेषज्ञ चिकित्सक के नाम पर ली थी स्वीकृति, नेत्र तकनीशियन जांच रहा था आंखें
जलाड़ी पंचायत में लगाए गए नेत्र रोग जांच शिविर में हुआ नियमों का उल्लंघनस्वास्थ्य विभाग ने पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई शिकायतकांगड़ा के नामी अस्पताल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ के नाम पर ली गई थी अनुमतिसंवाद न्यूज एजेंसीनादौन (हमीरपुर)। जलाड़ी पंचायत में लोगों की आंखों की जांच के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। जलाड़ी में लोगों की आंखों की जांच करने के लिए प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ के नाम पर स्वीकृति ली गई थी, लेकिन जिस नेत्र रोग विशेषज्ञ के नाम से स्वीकृति ली गई थी वे मौके से गायब थे। इस दौरान विशेषज्ञ के स्थान पर नेत्र तकनीशियन ही लोगों की आंखों की जांच कर रहा था। घटना करीब शनिवार दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। इसके अलावा जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को बुलाया तो शिविर लगाने के लिए मौके पर मौजूद कर्मचारी सामान समेटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसी समय स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान करीब 45 लोगों ने एक-एक हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस थाना नादौन में शिकायत दर्ज करवाई है।जलाड़ी पंचायत में एक नामी निजी अस्पताल के नाम से लगाए गए नेत्र रोग जांच शिविर में नियमों का उल्लंघन करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की है। विभाग की ओर से पुलिस थाना नादौन में शिकायत भी दी गई है। शनिवार को जलाड़ी पंचायत में कांगड़ा के प्रसिद्ध सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के नाम से एक शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के औचक निरीक्षण के लिए सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, एमओएच डॉ. अजय अत्री, बीएमओ डॉ. राजेश भारद्वाज और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देखा कि जिस प्रसिद्ध सर्जन के नाम से विभाग से स्वीकृति ली गई थी वह मौके पर नहीं थे, बल्कि मौके पर नेत्र तकनीशियन और अन्य कर्मचारी आंखों की जांच कर रहे थे। सीएमओ ने इस लापरवाही का कड़ा संज्ञान लिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान शिविर का आयोजन करने वाले कर्मचारी सामान को समेटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमों के अनुसार शिविरों में जिस चिकित्सक के नाम स्वीकृति ली जाती है वही चिकित्सक रोगियों की जांच कर सकता है लेकिन शिविर में डॉक्टर मौके पर स्वयं उपस्थित नहीं थे। डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित नेत्र विशेषज्ञ को नोटिस जारी किया जाएगा। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
#ApprovalWasTakenInTheNameOfASpecialistDoctor #TheEyeTechnicianWasExaminingTheEyes. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 19:47 IST
Hamirpur (Himachal) News: विशेषज्ञ चिकित्सक के नाम पर ली थी स्वीकृति, नेत्र तकनीशियन जांच रहा था आंखें #ApprovalWasTakenInTheNameOfASpecialistDoctor #TheEyeTechnicianWasExaminingTheEyes. #VaranasiLiveNews
