Balod News: धमतरी से बागतराई सड़क निर्माण के लिए 4.53 करोड़ की स्वीकृति

बालोद में गुरूर जनपद क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। धमतरी से बागतराई तक 2.8 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 4.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। जनपद अध्यक्ष सुनीता संजय साहू ने बताया कि इस परियोजना के लिए वे लगातार सरकार से मांग कर रही थीं। स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद भोजराज नाग और जिले की प्रभारी मंत्री का आभार जताया। सुनीता साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अब मैदानी स्तर पर विकास दिखाई दे रहा है। यह सड़क ग्रामीणों को शहर से जोड़ने का काम करेगी और इससे बाजार तक पहुंच आसान होगी, जिससे क्षेत्र के विकास की रफ्तार और बढ़ेगी।

#CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #BagtaraiRoadConstruction #GururDistrictNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balod News: धमतरी से बागतराई सड़क निर्माण के लिए 4.53 करोड़ की स्वीकृति #CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #BagtaraiRoadConstruction #GururDistrictNews #VaranasiLiveNews