Ludhiana News: अनुकंपा के आधार पर ग्रुप-डी में नियुक्ति, मंत्री मुंडियां ने सौंपे नियुक्ति पत्र

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने सोमवार को पंजाब भवन में विभाग के ग्रुप-डी के नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां उन परिवारों के लिए की गई हैं, जहां परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य निधन के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है।मंत्री मुंडियां ने बताया कि उम्मीदवारों को क्लर्क, सेवादार, सफाई सेवक और हेल्पर टेक्निकल पदों पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों को नजरअंदाज किया और इस प्रक्रिया में अनावश्यक देरी की। कुछ उम्मीदवारों के पिता का निधन 2017 और 2018 में हुआ था, लेकिन उन्हें तब नौकरी नहीं दी गई। मंत्री ने कहा कि मान सरकार ने त्वरित और निष्पक्ष निर्णय लेते हुए इन युवाओं को रोजगार प्रदान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर समान रूप से ध्यान दे रही है और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मचारियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और सेवाभाव से काम करने का संकल्प लिया।

#AppointmentToGroup-DPostsOnCompassionateGrounds;MinisterMundiyanHandedOverTheAppointmentLetters. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: अनुकंपा के आधार पर ग्रुप-डी में नियुक्ति, मंत्री मुंडियां ने सौंपे नियुक्ति पत्र #AppointmentToGroup-DPostsOnCompassionateGrounds;MinisterMundiyanHandedOverTheAppointmentLetters. #VaranasiLiveNews