Chandigarh-Haryana News: सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार–2027 के लिए आवेदन आमंत्रित
चंडीगढ़। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह वार्षिक पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों के अमूल्य योगदान व निस्वार्थ सेवा को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिया जाता है। पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर की जाती है।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही पात्र होंगे। संस्थागत श्रेणी में स्वैच्छिक संगठन, कॉर्पोरेट संस्थान, शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थान, प्रतिक्रिया व वर्दीधारी बल सहित अन्य संस्थाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में रोकथाम, शमन, तैयारी, बचाव, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास, अनुसंधान या नवाचार से जुड़े कार्य किए हों।
#SubhashChandraBoseDisasterManagementAward #Applications #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:12 IST
Chandigarh-Haryana News: सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार–2027 के लिए आवेदन आमंत्रित #SubhashChandraBoseDisasterManagementAward #Applications #VaranasiLiveNews
