Chandigarh-Haryana News: वरिष्ठ नागरिक कल्याण के लिए राज्य पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, श्रेष्ठ ग्राम पंचायतों, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संस्थाओं (एनजीओ) व अन्य श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2025-26 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की ओर से पोर्टल 12 जनवरी 2026 तक खोला गया है। पात्र व्यक्ति व संस्थाएं निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संबंधित विभाग या सरकारी पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन राज्य पुरस्कारों में शतायु सम्मान, श्रेष्ठ माता सम्मान, साहस व वीरता पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ कलाकार (चित्रकार, मूर्तिकार, संगीतकार, गायक, नृत्य कलाकार), वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ ग्राम पंचायत, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संस्था (एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम व श्रेष्ठ डे-केयर सेंटर सहित विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप चयनित प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान की जाएगी।
#Applications #StateAwards #SeniorCitizensWelfare #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:33 IST
Chandigarh-Haryana News: वरिष्ठ नागरिक कल्याण के लिए राज्य पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित #Applications #StateAwards #SeniorCitizensWelfare #VaranasiLiveNews
