काम की बात: बीएचयू के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए 14 जनवरी तक होंगे आवेदन, मार्च में होगी प्रवेश परीक्षा

बीएचयू में वर्ष 2026 के लिए पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 18 से 20 जनवरी तक फार्म में सुधार का भी मौका अभ्यर्थियों को मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालयों प्रवेश प्रक्रिया संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की एकीकृत व्यवस्था के तहत शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए को जिम्मेदारी दी है। पिछले साल की तरह 2026 में भी सीयूईटी पीजी(सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) में होने वाले दाखिले की तैयारी शुरू हो गई है। एनटीए की ओर से 14 दिसंबर को बीएचयू समेत देश भर केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए पीजी में दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जहां तक बीएचयू की बात है तो मुख्य परिसर, साउथ कैंपस के साथ ही चार संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर 100 से अधिक पीजी कोर्स में करीब 10 हजार सीटें हैं, जिसके लिए इस बार दाखिला होना है। इसे भी पढ़ें;तेज रफ्तार का कहर: दीवार से टकराकर बाइक के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर एनटीए की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मार्च में प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी आगामी दिनों में जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड भी एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuPgAdmission #BhuVaranasi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काम की बात: बीएचयू के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए 14 जनवरी तक होंगे आवेदन, मार्च में होगी प्रवेश परीक्षा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuPgAdmission #BhuVaranasi #VaranasiLiveNews