Siddharthnagar News: मरियम जकारिया और महक चहल के ठुमकों पर गूंजीं तालियां
संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव की आखिरी शाम डांस नाइट में मरियम जकारिया और महक चहल ने जलवा बिखेरा। एक के बाद एक फिल्मी गीतों पर डांस की प्रस्तुति कर माहौल में ऐसी तपिश भरी कि ठंड की रात में दर्शक, स्वेटर निकाल कर झूमते नजर आए। इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज इंडियाज गाट टैलेंट फेम क्रेजी होपर्स ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना का प्रस्तुतीकरण कर सबका मन मोहा। युवा कलाकारों से सजी टीम ने शानदार नृत्य कौशल के साथ गणेश जी की स्तुति की, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उसके बाद नित्यांजलि फाउंडेशन ने मां गंगा की स्तुति की। कलाकारों ने नाट्य मंचन के जरिये मां गंगा की धरती पर अवतरण की कथा का भावपूर्ण अभिनय किया। कपिल मुनि के श्राप से लेकर भागीरथी की तपस्या और गंगा के वेग को रोकने के लिए भगवान शिव की स्तुति के मनमोहक मंचन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व गायिका दीपांशी ने फिल्मी गानों से लोगों का मनोरंजन किया। कमली-कमली धूम मचा ले धूम गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महोत्सव के चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती रही। इस दौरान डीएम डॉ. राजा गणपति आर., एसपी डॉ. अभिषेक महाजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार, एडीएम उमाशंकर समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।अर्षित की प्रस्तुति पर बजीं तालियां : सिद्धार्थनगर महोत्सव की अंतिम रात कई फिल्मों में गाना गा चुके बॉलीवुड गायिका अर्षित त्रिपाठी ने तु बन जा गली बनारस की मै रंग सरबतों तु मीठे घाट का पानी की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके एक के बाद एक गीत की प्रस्तुति पर लोग देर तक तालियां बजाते रहे।
#ApplauseEchoedOnTheDancesOfMaryamZakariaAndMehakChahal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 23:25 IST
Siddharthnagar News: मरियम जकारिया और महक चहल के ठुमकों पर गूंजीं तालियां #ApplauseEchoedOnTheDancesOfMaryamZakariaAndMehakChahal #VaranasiLiveNews
