Meerut News: जलभराव और सार्वजनिक भूमि विवाद में प्रशासन से कार्रवाई की गुहार
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से गंदे पानी की निकासी और सार्वजनिक भूमि पर कब्जे को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर मौके पर जांच कराने और समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है। गांव जलालपुर अक्खेपुर निवासी विधवा महिला गीता देवी ने बताया कि गांव की आबादी का गंदा पानी उनके कृषि क्षेत्र की ओर छोड़ा जा रहा है। इससे खेत में जलभराव हो गया है और फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। शिकायत में बताया कि क्षेत्र में सरकारी तालाब होने के बावजूद पानी की निकासी खेतों की ओर की जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि गंदा पानी रोकने के लिए कराई गई बाउंड्री को भी जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।दूसरी ओर ग्राम महादेव में दलित समाज के ग्रामीणों ने सार्वजनिक कुएं और उससे जुड़ी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग बिना वैध दस्तावेज के सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन को गुमराह करने के लिए गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है। इससे गांव में विवाद की स्थिति बनी हुई है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कानूनगो को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
#AppealToAdministrationForActionInWaterloggingAndPublicLandDispute #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:41 IST
Meerut News: जलभराव और सार्वजनिक भूमि विवाद में प्रशासन से कार्रवाई की गुहार #AppealToAdministrationForActionInWaterloggingAndPublicLandDispute #VaranasiLiveNews
