Hamirpur (Himachal) News: नशे के खात्मे के लिए लोगों से सहयोग की अपील

कोटला (कांगड़ा)। जिला नूरपुर के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने पुलिस चौकी कोटला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की फीडबैक भी ली। एसपी कुलभूषण वर्मा ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों से नशे और अवैध खनन को पूरी तरह खत्म करने के लिए सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है, जिसके लिए जनता के सहयोग की जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने कहा आजकल साइबर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए किसी भी अनजान कॉल पर अपना पासवर्ड और ओटीपी शेयर न करें और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करें। इस मौके पर एसएचओ जवाली प्रीतम जरियाल, कोटला चौकी प्रभारी बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। संवाद

#AppealForCooperationFromPeopleToEradicateDrugAddiction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नशे के खात्मे के लिए लोगों से सहयोग की अपील #AppealForCooperationFromPeopleToEradicateDrugAddiction #VaranasiLiveNews