Apoorva Mukhija: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के दौरान अपूर्वा ने मजबूरन उठाया ये कदम, बोलीं- मकान मालिक ने…

अपूर्वा मुखीजा इन दिनों करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' की वजह से चर्चा में हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर भी काफी विवादों रही थीं, जिस कारण उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था। साथ ही उन्हों बताय किएक समय उन्हें अपना घर खाली करने के लिएकहा गया था। जानिए उन्होंने क्या अनुभव साझ किए। मकान मालिक ने कमरा खाली करने को कहा अपूर्वा मुखीज ने हाल ही में मैशेबल इंडिया के साथ अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या विवाद की वजह से उन्हें मुंबई में ही रहना पड़ा। इसके जवाब में उन्होंन कहा, पुलिस मेरे घर पर नोटिस लगाने और मुझे बुलाने आई थी। इस कारण बिल्डिंग मैनेजमेंट ने शिकायत कर दी कि पुलिस इस बिल्डिंग में आ रही है। इन्हीं वजहों से हम बैचलर्स को लोग घर नहीं देते। फिर मुझे घर खाली करना पड़ा, क्योंकि मेरे घर पर पुलिस आई थी। इसलिए, मकानमालिक ने मुझे जाने के लिए कहा। मैं उस घर में केवल एक साल तक रही। यह खबर भी पढ़ें:Kajal Aggarwal:मगधीरा से लेकर सिंघम तक काजल ने निभाए उम्दा किरदार, साउथ-हिंदी फिल्मों में खूब जमाया रंग कमरे खाली करने का दिया था संकेत अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अप्रैल महीने में अपूर्वा मुखीजा ने संकेत दिया था कि वह अपना कमरा खाली कर रही हैं, जिसे उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों के दौरान छोड़ना पड़ा था। अब उन्होंने इसकी वजह बताई है। द ट्रेटर्स शो से चर्चा में हैं अपूर्वा अपूर्वा मुखीजा इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आ रही हैं। इस शो में अपूर्वा के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी नजर आ रही हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इसी शो के दौरान अपूर्वा और उर्फी जावेद के बीच तनाव बढ़ गया है, जिस कारण दोनों सुर्खियों में बनी हुई हैं।

#Entertainment #National #ApoorvaMukhija #IndiasGotLatent #TheTraitors #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 19, 2025, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Apoorva Mukhija: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के दौरान अपूर्वा ने मजबूरन उठाया ये कदम, बोलीं- मकान मालिक ने… #Entertainment #National #ApoorvaMukhija #IndiasGotLatent #TheTraitors #VaranasiLiveNews