UP: अर्पणा ने पूछा- भारत में राम के नाम पर नहीं तो अल्लाह के नाम पर होंगी योजनाएं, अब अत्याचार नहीं सहेंगे
Bhadohi News: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मनरेगा के नाम बदलने को लेकर चल रहे विरोध के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम के देश में राम के नाम की योजनाएं नहीं होंगी, तो क्या अल्लाह के नाम पर होंगी। हिंदू समाज की रक्षा के लिए जरुरत पड़े तो शस्त्र उठाएं। वह शनिवार को सुंदरवन कटेबना में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में बोल रही थीं। मनरेगा योजना का नाम भगवान राम के नाम पर रखने को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। अपर्णा यादव ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि अब हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की रक्षा के लिए यदि शस्त्र भी उठाने पड़ें तो उससे पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने हिंदुओं से संगठित रहने, सतर्क रहने और समाज को मजबूत करने की अपील की। मुख्यमंत्री के नारों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे जैसे संदेशों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
#CityStates #Bhadohi #Varanasi #AparnaYadav #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:56 IST
UP: अर्पणा ने पूछा- भारत में राम के नाम पर नहीं तो अल्लाह के नाम पर होंगी योजनाएं, अब अत्याचार नहीं सहेंगे #CityStates #Bhadohi #Varanasi #AparnaYadav #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
