एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुए मोहम्मद सिराज, स्टेज से लिया नाम; तारा सुतारिया संग किया डांस

पंजाबी म्यूजिक स्टार एपी ढिल्लों का 'वन ऑफ वन टूर' इन दिनों देशभर में जबरदस्त चर्चा में है। अपने इसी टूर के तहत 14 दिसंबर को पुणे में उनका कॉन्सर्ट हुआ जहां क्रिकेट और बॉलीवुड के कई सितारे इसमें शामिल हुए। इस दौरान एपी ढिल्लों से स्टेज पर तारा सुतारिया के साथ खूब डांस किया। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से ही कॉन्सर्ट में मौजूद क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का भी नाम लिया। सिराज का नाम आते ही मचा शोर कॉन्सर्ट के दौरान सबसे ज्यादा शोर तब सुनाई दिया, जब एपी ढिल्लों ने मंच से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का नाम लिया। जैसे ही उन्होंने सिराज का जिक्र किया, वहां मौजूद फैंस जोर-जोर से हूटिंग करने लगे। तालियों, सीटियों और नारों से पूरा ग्राउंड किसी क्रिकेट स्टेडियम जैसा लगने लगा। इस दौरान का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Mohd. Siraj Attends AP Dhillon's Concernt In Pune, Crowd Chants RCB ! Video Goes Viral pic.twitter.com/kVWGIQYg8E — Mojo Story (@themojostory) December 15, 2025 तारा सुतारिया ने किया डांस इस बेहतरीन शाम में तब और रंग भर गया, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की अचानक एंट्री हुई। एपी ढिल्लों के साथ स्टेज शेयर करते हुए उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर ऑडियंस खुशी से झूम उठी। तारा की मौजूदगी ने कॉन्सर्ट का ग्लैमर लेवल कई गुना बढ़ा दिया। बाद में तारा ने इस पल की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिस पर फैन्स के साथ-साथ उनके करीबी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। View this post on Instagram A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) यह खबर भी पढ़ें:Box Office:सोमवार को धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गर्दा, जानें 'केकेपीके 2' और अखंडा 2 का क्या रहा हाल कॉन्सर्ट में नजर आया लोकल टैलेंट इस कॉन्सर्ट में लोकल टैलेंट को भी खास जगह दी गई। पुणे के उभरते कलाकार यंग डीसा और संजू राठौड़ ने अपने गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया। खासतौर पर संजू राठौड़ और एपी ढिल्लों के बीच हुआ हल्का-फुल्का मजाक दर्शकों को खूब पसंद आया, जब एपी ढिल्लों ने मराठी में अपनी बात कहकर लोकल फैन्स से सीधा जुड़ाव दिखाया।

#Bollywood #CricketNews #Entertainment #ApDhillonPuneConcert #एपीढिल्लोंपुणेकॉन्सर्ट #ApDhillonOneOfOneTour #मोहम्मदसिराजकॉन्सर्टमेंनाम #MohammedSirajApDhillon #क्रिकेटऔरम्यूजिक #CricketMeetsMusic #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुए मोहम्मद सिराज, स्टेज से लिया नाम; तारा सुतारिया संग किया डांस #Bollywood #CricketNews #Entertainment #ApDhillonPuneConcert #एपीढिल्लोंपुणेकॉन्सर्ट #ApDhillonOneOfOneTour #मोहम्मदसिराजकॉन्सर्टमेंनाम #MohammedSirajApDhillon #क्रिकेटऔरम्यूजिक #CricketMeetsMusic #VaranasiLiveNews