Bulandshahar News: अनूपशहर की छात्राओं ने कराटे में लहराया परचम

अनूपशहर। कस्बे की छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक जीते हैं। इनमें छह स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।परदादा परदादी बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केके शर्मा ने बताया कि कॉलेज की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इनमें से तीन छात्राओं ने स्वर्ण पदक और एक छात्रा ने रजत पदक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय स्तर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण इन चारों छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिला। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने असाधारण खेल का प्रदर्शन किया, जहां तीन छात्राओं ने स्वर्ण पदक और एक छात्रा ने रजत पदक जीतकर कॉलेज और अनूपशहर का गौरव बढ़ाया। राष्ट्रीय पदक विजेताओं में रजिया, अराधिया इंद्रावल और स्वीटी ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि खुशमिन ने रजत पदक प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजिया, खुशमिन और स्वीटी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अराधिया इंद्रावल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता। संस्थान ने सभी प्रतिभाशाली छात्राओं और उनके कोच अशोक एवं रिंकी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

#BulandshahrNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahr news



Bulandshahar News: अनूपशहर की छात्राओं ने कराटे में लहराया परचम #BulandshahrNews #VaranasiLiveNews