पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी: पति का शव लेकर बैठी बिलख रही थी बुजुर्ग महिला, चौकी प्रभारी ने कराया अंतिम संस्कार
वाराणसी जिले के दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी ने एक असहाय बुजुर्ग की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई। इस दौरान बुजुर्ग की पत्नी ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया। तमिलनाडु के जनपद सेलम से राजेश्वरी (70) अपने पति माणिकम (72) के साथ वाराणसी आई थी। दोनों की कोई संतान नहीं है और न ही परिवार में कोई अन्य सदस्य। दोनों बुजुर्ग होने के चलते हमेशा बीमार रहते थे। ऐसे में मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से दोनों वाराणसी आए थे। मंगलवार की सुबह राजेश्वरी के पति की मृत्यु हो गई। घटना के बाद राजेश्वरी अपने पति के शव को चितरंजन पार्क में लेकर बैठी थी। उसके पास पति का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसा नहीं था। ऐसे में वह अकेले शव को लेकर बैठी बिलख रही थी। दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे मौके पर पहुंचे। तमिल भाषा न समझ पाने के कारण चौकी प्रभारी ने एक ट्रांसलेटर को बुलाया उसके जरिये बातचीत कर अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई। राजेश्वरी के पति के शव को अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट पर भिजवाया। इसके बाद राजेश्वरी को अपने शहर जाने के लिए आर्थिक मदद भी की। चौकी प्रभारी के इस कार्य की प्रशंसा स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों द्वारा किया गया। पुलिस का इस प्रकार का सहयोग देखकर राजेश्वरी के आंखों में आंसू झलक आए।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiPolice #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 16:51 IST
पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी: पति का शव लेकर बैठी बिलख रही थी बुजुर्ग महिला, चौकी प्रभारी ने कराया अंतिम संस्कार #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiPolice #UpNews #VaranasiLiveNews
