Pauri News: निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में अनुज प्रथम
श्रीनगर। समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन नंदन नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल, श्रीनगर के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन का उद्देश्य छात्रों में भाषा और संख्या ज्ञान के माध्यम से गणितीय एवं तार्किक क्षमता का विकास करना है। प्रतियोगिता में विकास खंड खिर्सू की तीन न्याय पंचायतों चमराड़ा, देवलगढ़ और पोखरी से चयनित नौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के अनुज प्रथम, राजकीय नया प्राथमिक विद्यालय, श्रीनगर के विभूति द्वितीय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा की दीया बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूल्यांकनकर्ता लक्ष्मी कुकरेती, आरती थपलियाल, चारुस्मिता एवं विनीता पैन्यूली रही। विजेताओं को पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला, जयदयाल चौहान, संजय नौडियाल, विपिन गौतम आदि शामिल रहे।
#AnujFirstInTheProficientStudentCompetition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:15 IST
Pauri News: निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में अनुज प्रथम #AnujFirstInTheProficientStudentCompetition #VaranasiLiveNews
