Mandi News: बलद्वाड़ा कॉलेज में नशा विरोधी निकाली रैली
बलद्वाड़ा (मंडी)। राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। शिविर के दौरान नशा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. श्याम सिंह ठाकुर (सेवानिवृत्त प्राचार्य) उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व विकास और समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर स्वयंसेवी रोहित की ओर से विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। स्वयंसेवियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुलेरिया ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा से जुड़ने का संदेश दिया। शिविर में स्वयंसेवकों में सेवा भावना, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना विकसित की गई। संवाद
#Anti-drugRallyHeldAtBaldwaraCollege #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:36 IST
Mandi News: बलद्वाड़ा कॉलेज में नशा विरोधी निकाली रैली #Anti-drugRallyHeldAtBaldwaraCollege #VaranasiLiveNews
