Jagdalpur: चार दिन बाद मिला अंश का शव, परिजनों में मचा कोहराम; परीक्षा अच्छी न जाने पर नदी में लगाई थी छलांग

जेईई की परीक्षा अच्छी नहीं जाने से नाखुश युवक ने चार दिन पहले नदी में छलांग लगा दी थी, इस घटना के बाद से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की तलाश कर रहे थी। सोमवार की सुबह युवक का शव नदी से बरामद किया गया। युवक के शव मिलने के साथ ही परिजनों की उम्मीद भी समाप्त हो गई, उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि रायगढ़ निवासी अंश श्रीवास्तव 17 वर्ष जो जेईई का परीक्षा देने के लिए 15 दिन पहले जगदलपुर अपने नानी के घर आया हुआ था, जहां से 8 जनवरी को परीक्षा सही नही जाने से अपनी स्कूटी को नया पुल के ऊपर खड़ा करके नदी मेंकूद गया था। जिसके बाद से कोतवाली पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में लगी थी। आज सुबह युवक का शव बरामद किया गया।

#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurLatestNewsToday #JagdalpurHindiNews #JagdalpurChhattisgarh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jagdalpur: चार दिन बाद मिला अंश का शव, परिजनों में मचा कोहराम; परीक्षा अच्छी न जाने पर नदी में लगाई थी छलांग #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurLatestNewsToday #JagdalpurHindiNews #JagdalpurChhattisgarh #VaranasiLiveNews