Meerut News: सीए फाउडेंशन परीक्षा पास करने पर अंश का सम्मान

मवाना। कृषक इंटी काॅलिज के पुरातन छात्र अंश चौहान ने सीए फाउंडेशन परीक्षा उच्च स्कोर के साथ पास की। काॅलेज में अंश को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि अंश ने विद्यालय में प्राप्त शिक्षा को सही अर्थ में सार्थक कर जो उपलब्धि हासिल की है वह प्रशंसनीय है। ऐसे मेधावी छात्र से अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। सीए फाउंडेशन जैसी कठिन परीक्षा को उच्च स्कोर के साथ पास कर इस छात्र ने अपने माता-पिता, गुरूजनों, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर राजेश कुमार, संजीव कुमार, अरविंद विजयी, विनोद कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, नाहर सिंह आदि एवं हजारों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संवाद

#AnshFelicitatedForPassingCAFoundationExam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सीए फाउडेंशन परीक्षा पास करने पर अंश का सम्मान #AnshFelicitatedForPassingCAFoundationExam #VaranasiLiveNews