Raebareli News: मतदाता सूची में मिला एक और बांग्लादेशी का नाम

खीरों। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान खीरों कस्बे की एसआईआर की सूची में एक और बांग्लादेशी का नाम दर्ज पाया गया है। हरचंदुपर विधानसभा के बूथ संख्या 101 के क्रमांक 1268 में अंकित कमल का नाम पहले मिल चुका था। बूथ संख्या 99 के क्रमांक 1276 में उसके साथ रहने वाले मंतोष का नाम भी नाम सूची में दर्ज है। वहीं अंकित व मंतोष के तीसरे साथी व भीतरगांव में चांदसी दवाखाना चलाने वाले तन्मय के नाम की तलाश एसआईआर सूची में की जा रही है। एसआईआर सूची में शामिल मंतोष अपने साथी कमल के साथ खीरों कस्बा में रहता है। महरानीगंज बाजार में चांदसी दवाखाना चलाता है। आरोपियों को पिछले साल 2024 में फर्जी पासपोर्ट सहित अन्य जारी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया था। कमल व मंतोष ने जुगाड़ से वोटर आईडी, राशन कार्ड व आधार कार्ड के साथ ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया था। पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत आए बांग्लादेशी कमल व मंतोष व उसके साथी तन्मय व प्रकाश हलधर लखनऊ, उन्नाव के बाद खीरों कस्बा आए थे। कमल ने खीरो, मंतोष ने महरानीगंज व तन्मय ने भीतरगांव में दवाखाना चला रहे हैं। पासपोर्ट मामले की जांच के दौरान खुलासा होने पर बांग्लादेशियों को खीरों (रायबरेली) पुलिस ने 18 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया था। 18 माह बाद भी इनकी फर्जी आईडी निरस्त नहीं होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। एसडीएम लालगंज मिथलेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों बांग्लादेशी के नाम की जानकारी मिलते ही उन्हें एसआईआर सूची से डिलीट करा दिया गया है। एसआईआर के कार्य मे लगी समस्त टीमों को निर्देश दिए गए है कि सही नाम कटने न पाए व गलत नाम रहने न पाए।

#AnotherBangladeshi'sNameFoundInVoterList #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: मतदाता सूची में मिला एक और बांग्लादेशी का नाम #AnotherBangladeshi'sNameFoundInVoterList #VaranasiLiveNews