Una News: संत नामदेव मंदिर में सालाना उत्सव की धूम

1935-36 में सनोली में बनाया गया संत नामदेव मंदिरनगर-कीर्तन निकालकर पालकी का दर्शन करवायामकर संक्रांति पर आयोजित होगा विशेष समागमसंवाद न्यूज एजेंसीसंतोषगढ़ (ऊना)। मकर संक्रांति पर सनोली गांव में संत नामदेव का 91वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर कमेटी की ओर से नगर-कीर्तन निकालकर पालकी का दर्शन करवाया गया। मकर संक्रांति के दिन धार्मिक समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संत नामदेव के इतिहास और प्रवचन होंगे। स्थानीय पंकज कुमार के अनुसार, वर्ष 1935-36 में उनके पूर्वजों ने बाबू बसंत राम के मार्गदर्शन में संत नामदेव मंदिर की स्थापना की थी। संत नामदेव का जन्म 1270 में महाराष्ट्र के सातारा जिले के नरसी बामनी गांव में हुआ था। शोभायात्रा में रामपाल कैथ, राज कुमार कैथ, सुरिंद्र कुमार कैथ, रमेश चंद कैथ, इंद्रजीत सिंह चौहान, गरीब दास कैथ, राजिंद्र कुमार कैथ और हिमांशु सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

#AnnualFestivalCelebratedWithGreatEnthusiasmAtSantNamdevTemple #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: संत नामदेव मंदिर में सालाना उत्सव की धूम #AnnualFestivalCelebratedWithGreatEnthusiasmAtSantNamdevTemple #VaranasiLiveNews