Panipat News: मार्च में होंगी वार्षिक परीक्षाएं, अप्रैल में सप्लीमेंट्री देंगे विद्यार्थी

पानीपत। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2025-26 के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक की वार्षिक एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। निर्देश के अनुसार वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2026 में करवाई जाएंगी, जबकि वार्षिक परीक्षा में असफल रहने वाले अथवा अपने अंक सुधारने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अप्रैल 2026 में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।इस सबंध में निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि डेटशीट के अनुसार परीक्षा आयोजन सुनिश्चित किया जाए। वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा पहली से पांचवीं तक की परीक्षाएं 13 मार्च से 18 मार्च तक होंगी, जबकि कक्षा छठी से आठवीं तक की परीक्षाएं 11 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। भाषा विषयों एवं अन्य विषयों की परीक्षा अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।इसके साथ ही नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रावधान किया गया है। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए होगी जो वार्षिक परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 20 अप्रैल 2026 से शुरू होकर मई के पहले सप्ताह तक चलेंगी।निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कक्षा पहली से पांचवीं तक का मूल्यांकन एफएलएन कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। प्रश्न पत्रों का पाठ्यक्रम एवं प्रारूप एससीईआरटी की वेबसाइट के अनुसार रहेगा। परीक्षा से संबंधित प्रश्न बैंक एससीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी छपाई विद्यालय छात्र संख्या के अनुसार की जाएगी। परीक्षा संचालन एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर सीसीडब्ल्यूएफ फंड, परीक्षा फंड या अन्य मदों से की जाएगी। मूल्यांकन भी विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा। संवादवार्षिक व सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का शेड्यूल- वार्षिक परीक्षा (मार्च 2026)कक्षा 1 से 5: 13 मार्च से 18 मार्चकक्षा 6 से 8: 11 मार्च से 18 मार्चसप्लीमेंट्री परीक्षा (अप्रैल 2026)कक्षा 1 से 5: 20 अप्रैल से 25 अप्रैलकक्षा 6 से 8: 20 अप्रैल से 1 मईवर्जन- निदेशालय द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार जिले के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में परीक्षाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएंगी। विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। - राकेश बूरा, जिला शिक्षा अधिकारी, पानीपत।

#AnnualExaminationsToBeHeldInMarch #StudentsToGiveSupplementaryInApril #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 03:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मार्च में होंगी वार्षिक परीक्षाएं, अप्रैल में सप्लीमेंट्री देंगे विद्यार्थी #AnnualExaminationsToBeHeldInMarch #StudentsToGiveSupplementaryInApril #VaranasiLiveNews