अंकिता हत्याकांड: उर्मिला सनावर से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की, रिकॉर्डिंग में राजनेता का लिया नाम
अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। उर्मिला से इन ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की कहानी के संबंध में कई सवाल किए गए। उर्मिला अब बृहस्पतिवार को हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। इस पूछताछ में दोनों प्राथमिकियों (नेहरू कॉलोनी और डालनवाला में दर्ज) के विवेचना अधिकारी शामिल रहे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उर्मिला को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उर्मिला ने दोनों जांच अधिकारियों को सुरेश राठौर और उनके बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप दी है। इसे वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। एसएसपी ने बताया कि उर्मिला ने अपनी सुरक्षा के संबंध में जो प्रार्थनापत्र दिया था उस पर एलआईयू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ दून पहुंची थी बता दें कि एक के बाद एक चार प्राथमिकियां दर्ज होने पर उर्मिला एकाएक शांत हो गई थीं। उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। इस बीच बुधवार को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट अचानक वायरल होने लगी। उर्मिला ने लिखा था कि वह उत्तराखंड आ रही हैं और अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य एसआईटी को उपलब्ध कराएंगी। उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ देहरादून बुधवार रात करीब नौ बजे पहुंची थीं। यहां कई स्थानों पर उनसे मीडिया ने भी संपर्क किया। सूत्रों के अनुसार सुबह होते ही उर्मिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उर्मिला से इस मामले के संबंध में कई सवाल किए गए। उनके पास जो ऑडियो-वीडियो हैं उनकी कॉपी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। अब वह एसआईटी प्रभारी एसपी सिटी हरिद्वार के सामने बृहस्पतिवार को पेश होंगी।
#CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #AnkitaMurderCase #UrmilaSanawar #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 20:41 IST
अंकिता हत्याकांड: उर्मिला सनावर से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की, रिकॉर्डिंग में राजनेता का लिया नाम #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #AnkitaMurderCase #UrmilaSanawar #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
