अंकिता हत्याकांड: देहरादून में सड़कों पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोग, किया सीएम आवास कूच, भारी पुलिसबल तैनात
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज विभिन्नसंगठनों के लोगों ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया।विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दल मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होगा।सामाजिक और जन संगठनों , विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा, अंकिता केस मे नए आरोपों के बाद अब इस मामले की फिर से जांच करने की आवश्यकता है। अंकिता भंडारी हत्याकांड:एसआईटी ने किया साफ- जांच में किसी वीआईपी का नहीं आया नाम, बताए पड़ताल से जुड़े तथ्य इसलिए मांगों को लेकरपरेड ग्राउंड से विशाल रैली निकाली जा रही है। वहीं शहर में पुलिस बल भी तैनात है।
#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #AnkitaMurderCase #JusticeForAnkita #CmHouseMarchIn #DehradunNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:05 IST
अंकिता हत्याकांड: देहरादून में सड़कों पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोग, किया सीएम आवास कूच, भारी पुलिसबल तैनात #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #AnkitaMurderCase #JusticeForAnkita #CmHouseMarchIn #DehradunNews #VaranasiLiveNews
