Pauri News: अंकित, वंश, लक्की, आदित्य व जितेंद्र दौड़े सबसे तेज
रांसी स्टेडियम में हुई विधायक चैंपियन ट्राफी, विधायक पोरी ने किया उद्घाटनपौड़ी। जिला मुख्यालय में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्राफी खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिताओं के तहत हुई दौड़ में अंकित, वंश, लक्की, आदित्य व जितेंद्र ने बाजी मारी। शहर के रांसी स्टेडियम में विधायक राजकुमार पोरी ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। खेलों की शुरूआत अंडर -19 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ से हुई। जिसमें ग्राम बौंसरी के अंकित कंडारी प्रथम, अमन रावत भीमली तल्ली द्वितीय व अक्षित नेगी घंडियाल तृतीय रहे। 100 मी. दौड़ में वंश मार्शल देहलचौरी ने पहला, अरुण घंडियाल ने दूसरा व साहिल कोट ने तीसरा स्थान पाया। 200 मीटर में वंश मार्शल देहलचौरी प्रथम, साहिल कोट द्वितीय व अंशुल रावत बिचली ढांडरी ने तृतीय रहे। 400 मी. में लक्की पंचाली ने पहला, अक्षय बिष्ट घंडियाल ने दूसरा व अंकित रावत पोखरीखेत ने तीसरा स्थान पाया। 1500 मी. में आदित्य बिष्ट बिलखेत प्रथम, प्रियांशु घंडियाल द्वितीय व सुजल ल्वाली तृतीय रहे। 5000 मी. में जितेंद्र रावत बाड़ा प्रथम, स्वयम बिलखेत द्वितीय व रजत घंडियाल तृतीय रहे। लंबीकूद में अंकित कंडारी बौंसरी ने पहला, अमन रावत बाड़ा ने दूसरा व तनीश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में वशम रावत बिचली ढांडरी प्रथम, अमनदीप चरधार द्वितीय व नैतिक कंडारा तृतीय रहे। चक्का फेंक में स्वयम बिलखेत प्रथम, अमित रावत चरधार द्वितीय व हिमांशु भिमली तल्ली तृतीय रहे। गोला फेंक में आयुष भंडारी बिचली ढांडरी ने पहला, प्रशांत असवाल पोखरीखेत ने दूसरा व करन रावत पंचाली ने तीसरा स्थान पाया। भाला फेंक में वशम रावत बिचली ढांडरी प्रथम, ध्रुव सिंह भीमली तल्ली द्वितीय व अमित चरधार तृतीय रहे। जबकि खो-खो में पोखरीखेत प्रथम, बिचली ढांडरी द्वितीय व दोंदल तृतीय रहा। वॉलीबाल में रांसी स्टेडियम प्रथम, ल्वाली द्वितीय व बिलखेत ने तीसरा स्थान पाया। कबड्डी में कुणजोली ने मारी बाजीपौड़ी। पोखड़ा ब्लॉक के जीआईसी में अंडर 19 आयुवर्ग में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत कुणजोली ने पहला, पातल ने दूसरा और रिंगवाड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ब्लाॅक प्रमुख संजय गुसाईं, कनिष्ठ प्रमुख संजय जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर जोशी, बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान सिंह गुसांई, सुनील नेगी, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
#Ankit #Vansh #Lucky #Aditya #AndJitendraRanTheFastest. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:52 IST
Pauri News: अंकित, वंश, लक्की, आदित्य व जितेंद्र दौड़े सबसे तेज #Ankit #Vansh #Lucky #Aditya #AndJitendraRanTheFastest. #VaranasiLiveNews
