हल पल के लिए ग्रेटफुल हूं अनिल कपूर ने बड़े भाई बोनी को किया बर्थ डे विश, खुशी-अर्जुन ने शेयर की तस्वीरें
आज फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अनिल कपूर ने एक प्यारी इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की है। बोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ ही वह कुछ इमोशनल बातें भी शेयर कर रहे हैं। अनिल के अलावा खुशी कपूर ने भी अपने पापा के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया, सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश किया। अनिल कपूर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट अनिल कपूर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखते हैं, बोनी, 70वां जन्मदिन मुबारक हो। यकीन नहीं होता कि हमने साथ में कितनी यादें समेटी हैं। हंसी-मजाक और बेहतरीन पल बिताए हैं। मैं हर पल के लिए ग्रेटफुल हूं, फिर चाहे वे जिंदगी के उतार-चढ़ाव ही क्यों ना हों। आपको हमेशा खुशियां मिलें। मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार। साथ ही आपकी अच्छी सेहत के लिए कामना करता हूं। View this post on Instagram A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) ये खबर भी पढ़ें:मिस्टर इंडिया से रोबोट तक, इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखा विज्ञान का अनोखा जादू; देखें लिस्ट खुशी और अर्जुन कपूर ने पापा के साथ शेयर की क्यूट फोटो खुशी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पापा बोनी कपूर को बर्थ डे विश किया। साथ ही अपनी बचपन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने पापा के साथ खेल रही हैं। इस तस्वीर में वह बहुत क्यूट नजर आ रही हैं। वहीं अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बोनी कपूर के साथ पुरानी फोटोज शेयर की। साथ ही पोस्ट में लिखा कि उन्हें बोनी कपूर का बेटा होने पर गर्व है। View this post on Instagram A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)
#Bollywood #Entertainment #National #AnilKapoor #AnilKapoorElderBrotherBoneyKapoor #BoneyKapoor #BoneyKapoorBirthday #BoneyKapoorDaughterKhushi #KhushiKapoor #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:13 IST
हल पल के लिए ग्रेटफुल हूं अनिल कपूर ने बड़े भाई बोनी को किया बर्थ डे विश, खुशी-अर्जुन ने शेयर की तस्वीरें #Bollywood #Entertainment #National #AnilKapoor #AnilKapoorElderBrotherBoneyKapoor #BoneyKapoor #BoneyKapoorBirthday #BoneyKapoorDaughterKhushi #KhushiKapoor #VaranasiLiveNews
