Noida News: अनिल छोंकर बने जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
- शनिवार को जेवर तहसील बार एसोसिएशन का हुआ चुनाव, गौरव गौड़ बने सचिवसंवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी/जेवर। तहसील जेवर बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर शनिवार को चुनाव हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल छोंकर ने जीत दर्ज की है। जबकि सचिव पद पर गौरव गौड़ चुने गए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार को चुना गया है। अध्यक्ष पद पर अनिल छोंकर को कुल 100 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी रविंद्र सिंह को 46 मत मिलें। वहीं सचिव पद पर गौरव गौड़ ने अपने प्रतिद्वंदी चंद्रपाल सिंह को पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार ने जीत हासिल की। चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं के हित, बार की बुनियादी समस्याएं, सुविधाओं का विस्तार और कार्य व्यवस्था को मजबूत करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहें। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हित में सक्रिय रूप से कार्य करने का भरोसा दिलाया है। वहीं उपाध्यक्ष, लेखा परीक्षक व सहसचिव पद पर निर्विरोध चयन हुआ। उपाध्यक्ष पद पर केशव कुमार, सहसचिव पद पर विवेक कुमार और लेखा परीक्षक पद पर ललित कुमार को निर्विरोध चुना गया। इन पद पर केवल एक ही नामांकन भरा गया।
#AnilChonkarBecameThePresidentOfTheJewarBarAssociation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:57 IST
Noida News: अनिल छोंकर बने जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष #AnilChonkarBecameThePresidentOfTheJewarBarAssociation #VaranasiLiveNews
