Una News: मजारा में अनिकेत कौशल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में किया टॉप

एनआईटी हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में सांसद अनुराग ने किया सम्मानित संवाद न्यूज एजेंसी संतोषगढ़ (ऊना)। नगर परिषद से सटे मजारा गांव के युवक अनिकेत कौशल ने एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टॉप रैंक और गोल्ड मेडल हासिल कर अपने गांव, जिला ऊना और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। वर्ष 2025 के बैच में गोल्ड मेडलिस्ट बने अनिकेत को दीक्षांत समारोह में सांसद अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि ऐसे मेधावी छात्रों की सफलता समाज के लिए प्रेरणा है। अनिकेत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने परिश्रम को दिया। उनके पिता राजेश कौशल ने बताया कि अनिकेत देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं।अनिकेत का जन्म 2002 में मजारा गांव में हुआ। उन्होंने शिवालिक मॉडल स्कूल नया नंगल से 10वीं और एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ से 12वीं पास की। कोरोना काल में बिना कोचिंग के जेईई मेन पास कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिला लिया। उनकी बहन डॉ. अंजली कौशल ने नाहन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। एनआईटी में पढ़ाई के दौरान अनिकेत को फ्रांस की कंपनी में प्लेसमेंट मिला, लेकिन उन्होंने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (व्हेल) की परीक्षा दी और जुलाई 2025 में चयनित होकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, भाजपा ऊना मंडल प्रधान राहुल शर्मा और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अनिकेत और उनके परिवार को बधाई दी।

#AniketKaushalTopsInElectricalEngineeringInMazara #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मजारा में अनिकेत कौशल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में किया टॉप #AniketKaushalTopsInElectricalEngineeringInMazara #VaranasiLiveNews