Meerut News: जलभराव से गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शनए महिलाओं का हंगामा
रामराज के मोहल्ला आर्य नगर में जलभराव से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूटाएक सप्ताह में समाधान न होने पर धरने की दी चेतावनीशिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से नाराजसंवाद न्यूज एजेंसी बहसूमा। रामराज के मोहल्ला आर्य नगर में जल भराव से तंग मोहल्ले वासियों ने हंगामा किया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से कई बार जल भराव से मुक्ति दिलाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो हुई है।रामराज के मोहल्ला आर्य नगर में चार माह पूर्व दक्षिणी छोर मार्ग की ओर करीब ढाई सौ मीटर टाइल लगाई गई थी। मुख्य मार्ग रामराज हस्तिनापुर रोड से करीब 150 मीटर की दूरी पर टाइल का कार्य बंद हो गया था। तभी से यहां पर जलभराव हो रहा है। जल भराव से कीचड़ व उसमें गड्ढे हो गए है। मोहल्लावासियों ने बताया कि गड्ढो में दोपहिया वाहन सवार कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं। कई बार ग्राम प्रधान, समाधान दिवस व उच्च अधिकारियों से जल भराव से मुक्ति दिलाने की मांग की जा चुकी हैए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। शनिवार को मोहल्ले वासियों ने जल भराव से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। हंगामा करने वालों में भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के युवा जिला अध्यक्ष विपिन गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीण नीलम देवी, सुखविंदर पाल, बबीता, बिल्लू, सुरेश कुमारी, सोनिया, मिथिलेश, कुसुम, उषा, मंजू, माया, संगीता, सुषमा, बसंती आदि ने शासन प्रशासन से समस्या के समाधान करने की मांग की। एक सप्ताह के भीतर मार्ग को दुरुस्त करने की चेतावनी दी है। मार्ग दुरुस्त नहीं करने पर तहसील में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। कार्यवाहक ग्राम प्रधान सैफपुर फिरोजपुर (रामराज) शुभम अरोरा का कहना है कि जल भराव वाली गली का प्रस्ताव पारित हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा रामराज में मार्ग दुरुस्त कराने के लिए हंगामा करती महिलाएं
#AngryVillagersProtestDueToWaterlogging #WomenCreateRuckus #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:39 IST
Meerut News: जलभराव से गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शनए महिलाओं का हंगामा #AngryVillagersProtestDueToWaterlogging #WomenCreateRuckus #VaranasiLiveNews
