Haridwar News: वेतन न मिलने से नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन
सिडकुल। क्षेत्र में स्थित मेट्रो अस्पताल में लंबे समय से वेतन न मिलने से नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। आरोप है कि कई वरिष्ठ डॉक्टरों का वेतन महीनों से रोका गया है। जिससे अस्पताल का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया। विरोध कर रहे डॉ. पंकज ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन उन्हें एक महीने का भी वेतन नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार प्रबंधन और सीईओ बदलते रहे और केवल अगले महीने वेतन का भरोसा दिया जाता रहा। असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रशांत कुमार ने बताया कि अस्पताल के खिलाफ पहले श्रमिकों की शिकायतों पर कार्रवाई कर उनका बकाया भुगतान कराया जा चुका है। जबकि डॉक्टरों से जुड़ा मामला अब भी लंबित है। विभाग को करीब 13 डॉक्टरों की शिकायतें मिली हैं, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विरोध में डॉ नीरज सैनी, डॉ. नितिन चंचल, डॉ. मनोज त्यागी, डॉ प्रकाश पांडेय, डॉ विशाल आदि शामिल रहे।
#AngryDoctorsProtestedAgainstTheHospitalDueToNon-paymentOfSalaries #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:37 IST
Haridwar News: वेतन न मिलने से नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन #AngryDoctorsProtestedAgainstTheHospitalDueToNon-paymentOfSalaries #VaranasiLiveNews
