Sambhal News: गणेश शोभायात्रा पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई न होने पर रोष

चंदौसी(संभल)। कस्बा नरौली के मोहल्ला बजरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हिंदू संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में 27 अगस्त को कस्बे में निकली शोभायात्रा की डीजे गाड़ी पर फेंके पत्थर को लेकर चर्चा की गई। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंकने वाले पर कोई कार्रवाई न होने रोष व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित संजीव राघव ने कहा कि कस्बे में 27 अगस्त को गणपति शोभायात्रा जब मोहल्ला मुल्लाना में पहुंची, तभी किसी अज्ञात युवक ने शोभायात्रा में शामिल डीजे वाले वाहन पर पत्थर मारा। वाहन का शीशा टूट गया। कहा कि गनीमत रही कि पत्थर भगवान गणेश जी की प्रतिमा या साथ चल रहे भक्तों के नहीं लगा। यह घटना बीस दिन पहले हुई थी, लेकिन अब तक इस प्रकरण में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। यह हिंदू समाज के धार्मिक आयोजनों का अपमान है, जिसे अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुकेश राघव ने कहा कि जब तक गणेश शोभायात्रा पर पथराव करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी और उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक कोई भी संगठनात्मक कार्य नहीं करेंगे। अगर अगले 48 घंटे में कार्रवाई नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन शर्मा, रविंद्र सिंह, माघवेंद्र सिंह, शुभांशु अग्रवाल, अनुज गुप्ता, कमल सैनी, कमल दिवाकर, विपिन गोयल, अवनीश शर्मा, राजेश गुप्ता, राजेश राघव, अनुपम गुप्ता, रिंकू राघव आदि मौजूद रहे।

#AngerOverLackOfActionAgainstStonePeltersOnGaneshProcession #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: गणेश शोभायात्रा पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई न होने पर रोष #AngerOverLackOfActionAgainstStonePeltersOnGaneshProcession #VaranasiLiveNews