Rishikesh News: गोल्डन कार्ड में अंशदान की कटौती बढ़ाने पर नाराजगी

ऋषिकेश। ढालवाला में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनि की रेती ढालवाला की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार की ओर से गोल्डन कार्ड में अंशदान की कटौती बढ़ाने के प्रस्ताव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका विरोध किया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालदत्त खंडूड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि पेंशनरों को गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए गोल्डन कार्ड के अंशदान में बढ़ोतरी करना गलत है। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने प्रांतीय अधिवेशन में शाखा मुनि की रेती ढालवाला से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने पर पेंशनर्स का आभार व्यक्त किया। बैठक में शीला रतूड़ी, उमा डियून्ढ़ी, प्रेमवती पांडेय, हृदयराम सेमवाल, शक्तिप्रसाद सेमल्टी, खुशहाल सिंह राणा, भोला सिह बिष्ट, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, शिवदयाल उनियाल आदि मौजूद रहे। संवाद

#AngerOverIncreasedContributionDeductionsForGoldenCard. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: गोल्डन कार्ड में अंशदान की कटौती बढ़ाने पर नाराजगी #AngerOverIncreasedContributionDeductionsForGoldenCard. #VaranasiLiveNews