Kangra News: हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ राजा का तालाब में फूटा गुस्सा, पुतला फूंका

राजा का तालाब (कांगड़ा)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के खिलाफ जारी निरंतर हिंसा, हत्याओं और संपत्तियों को आग लगाए जाने की घटनाओं ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को राजा का तालाब में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने सामूहिक रूप से विरोध रैली निकाली। रैली के दौरान बाजार का माहौल पूरी तरह से गर्मा गया और कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला और झंडा जलाकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का मुख्य रोष हिंदू युवक दीपू दास की पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या को लेकर था, जिसके विरोध में बांग्लादेश सरकार और जिहादी मानसिकता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख उदय पठानिया ने बांग्लादेश में बहुसंख्यक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों को घृणित करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां हिंदुओं की संपत्तियों को जलाया जा रहा है और निर्दोषों का खून बहाया जा रहा है, वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। पठानिया ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि पड़ोसी देश को उसकी मर्यादा का बोध कराया जा सके। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिंदू समाज अब इस तरह की बर्बरता को मूकदर्शक बनकर बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने समाज में एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए हिंदू एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया। उन्होंने कुछ वर्गों की सेक्युलरिज्म की मानसिकता पर भी प्रहार किया और हिंदुओं से आत्मरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए मंच से संगठित होने की आह्वान लगाई। इस मौके पर प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश गुलेरिया, प्रचार प्रसार प्रमुख राजीव वशिष्ठ, जिला विशेष संपर्क प्रमुख शाम वशिष्ठ, युवा नेता पंकज हैप्पी, भामसं नेता मदन राणा और जिला मंत्री कुलदीप डोगरा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ राजा का तालाब में फूटा गुस्सा, पुतला फूंका #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews