Pahalgam attack: व्यापारियों में आक्रोश, अमिर निशा मार्केट बंद कर निकाला जुलूस, कल पूरा अलीगढ़ बंद का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को अमिर निशा मार्केट बंद रहा। दुकानदारों ने आतंकी हमलों के विरोध में कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इसके साथ ही शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों ने एकराय होकर 28 अप्रैल को अलीगढ़ के सभी प्रमुख बाजार बंद रखने का फैसला किया है। 26 अप्रैल को अलग-अलग व्यापारी संगठनों ने इस संबंध में सभा की। इस दौरान सर्वसम्मति से बंद का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रांतीय महामंत्री सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित समर्पण कॉम्प्लेक्स में हुई। इसमें व्यापारियों ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आतंकवादियों को सऊदी अरब की तर्ज पर सार्वजनिक रूप से कड़ी सजा देने की बात कही। बैठक में घनश्याम दास जैन, श्रीकिशन गुप्ता, संजय वार्ष्णेय, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे। इधर, संयुक्त व्यापार मंडल ने मामू भांजा मार्केट में बैठक की। इसमें व्यापारियों ने 28 अप्रैल को अपना व्यवसाय बंद रखकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने घोषणा की कि 28 अप्रैल को पूरा अलीगढ़ शहर बंद रहेगा। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भी सोमवार को बंद की घोषणा की है।

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #PahalgamTerrorAttack #Vyapari #AmirNishaMarketAligarh #AligarhBand #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 07:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pahalgam attack: व्यापारियों में आक्रोश, अमिर निशा मार्केट बंद कर निकाला जुलूस, कल पूरा अलीगढ़ बंद का ऐलान #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #PahalgamTerrorAttack #Vyapari #AmirNishaMarketAligarh #AligarhBand #AligarhNews #VaranasiLiveNews