Meerut News: नाला निर्माण शुरू नहीं होने पर व्यापारियों में रोष, धरने की दी चेतावनी
जल्द नाले के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगासंवाद न्यूज एजेंसीदौराला। सकौती में अंडरपास के पास एक मीटर चौड़ा नाला निर्माण नहीं होने पर व्यापारियों ने रोष जताया है। आरोप है कि समझौते के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी अब नाले के निर्माण को मना कर रहें हैं। इस कारण जलभराव की समस्या से व्यापारियों को जूझना पड़ रहा है। व्यापारियों ने धरने की चेतावनी दी है। व्यापारी जयकुमार सिरोही, देवेंद्र सिंह, संतरपाल, अतुल, कुलदीप, रवि, विपिन, अनिल आदि ने बताया कि सकौती बाजार स्थित अंडरपास के निर्माण के दौरान नाले के निर्माण की मांग लिए व्यापारियों ने भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों के साथ धरना दिया था। 21 जून को रेलवे अधिकारी, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अंडरपास के पास एक मीटर चौड़े नाले का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि सड़क बनकर तैयार हो गई है और नाले का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। व्यापारियों ने नाले के निर्माण के लिए कहा तो अधिकारियों ने इन्कार कर दिया। इस कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है। बताया कि नाले का निर्माण न होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है और बरसात में ओर भी ज्यादा स्थिति खराब होगी। मंगलवार को व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द नाले के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजेश, भीकम सिंह, किरन सिंह, अनुज, संदीप आदि मौजूद रहे।
#AngerAmongTradersOverNon-commencementOfDrainConstruction #WarningOfStrike #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:32 IST
Meerut News: नाला निर्माण शुरू नहीं होने पर व्यापारियों में रोष, धरने की दी चेतावनी #AngerAmongTradersOverNon-commencementOfDrainConstruction #WarningOfStrike #VaranasiLiveNews
