Dehradun Crime: एंजेल चकमा हत्याकांड...मुख्य आरोपी की अपनों से दूरी पुलिस को नहीं पहुंचने दे रही नजदीक
एंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी की वर्षों से अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से दूरी पुलिस को उसके नजदीक नहीं पहुंचने दे रही है। पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद उसने किसी से भी संपर्क नहीं किया है। गत वर्ष नौ दिसंबर को सेलाकुई क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद छह लोगों ने त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा और उसके भाई पर चाकू और कड़े से हमला कर दिया था। इसमें एंजेल को गंभीर चोंट आई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 दिसंबर को चिकित्सकों ने मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट लगने की बात कही थी। एंजेल चकमा के भाई माइकल की तहरीर के आधार पुलिस ने हत्या के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस को कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिल पा रहा 26 दिसंबर को एंजेल चकमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद इस मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गईं। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें दो नाबालिग हैं। घटना में शामिल मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी करीब 20 दिन से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिल पा रहा है जिससे वह उसके नजदीक पहुंच सके। पुलिस की टीम नेपाल-भारत बॉर्डर पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। नेपाल पुलिस भी आरोपी की तलाश में अब तक कई दबिशें दे चुकी है। इसमें एक मुख्य बात सामने आई है जो पुलिस को उसके पास नहीं पहुंचने दे रही है।
#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #AngelChakmaMurder #UttarakhandNews #DehradunNews #ChakmaMurderCase #UttarakhandPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 07:26 IST
Dehradun Crime: एंजेल चकमा हत्याकांड...मुख्य आरोपी की अपनों से दूरी पुलिस को नहीं पहुंचने दे रही नजदीक #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #AngelChakmaMurder #UttarakhandNews #DehradunNews #ChakmaMurderCase #UttarakhandPolice #VaranasiLiveNews
