Dehradun News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए साल में मिलेेगी पदोन्नति
- विभाग में सुपरवाइजर के खाली 83 पदों पर होगी पदोन्नतिअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति मिलेगी। विभाग ने इसके लिए 24 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक बीएल राणा के मुताबिक सुपरवाइजर के विभाग में खाली 83 पदों के लिए वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अनुसूचित जाति के 11, अनुसूचित जनजाति के चार, अन्य पिछड़ा वर्ग के दस व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छह पद आरक्षित किए गए हैं। जबकि 52 पद अनारक्षित हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आयु न्यूनतम 31 वर्ष एवं अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए। सुपरवाइजर के पद के लिए ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पात्र होंगी, जिसकी दस साल की संतोषजनक सेवा पूरी हो गई हो।
#AnganwadiWorkersWillGetPromotionInTheNewYear #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:59 IST
Dehradun News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए साल में मिलेेगी पदोन्नति #AnganwadiWorkersWillGetPromotionInTheNewYear #VaranasiLiveNews
