Kullu News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए
दस वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वालों को किया जाए नियमित ढालपुर में हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की बैठक संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और वरिष्ठता के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से ही पर्यवेक्षक बनाया जाए। यह बात रविवार को ढालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ कुल्लू की बैठक में जिलाध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने कही।बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कुल्लू जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अमर चंद ठाकुर और वित्त सचिव जगन्नथ इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे। संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांगें कई वर्षों से लंबित हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य विभाग के कार्य दिए जाते हैं, जिसकी इन्हें अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाए। सेवानिवृत्त होने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पेंशन लाभ मिलना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जिन्होंने दस साल का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है, उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए। वहीं बैठक में संघ की कार्यकारिणी में का भी विस्तार किया गया। इस मौके पर मीना ठाकुर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ कुल्लू का महासचिव बनाया गया। नोखी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीना कुमारी सहायक सचिव जबकि चंपा, मीना, विमला, दुर्गा सुनीता, पद्मा, हिमप्रभा, लीला, विमला, छड़ी देवी, तारा देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
#AnganwadiWorkersAndAssistantsShouldBeDeclaredGovernmentEmployees #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:40 IST
Kullu News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए #AnganwadiWorkersAndAssistantsShouldBeDeclaredGovernmentEmployees #VaranasiLiveNews
