Cyber Fraud: आंध्र प्रदेश पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, गैंग का मास्टरमांड फरार

आंध्र प्रदेश में साइबर क्राइम की एक बड़ी साजिश बेनकाब हुई है। पुलिस ने कंबोडिया स्थित स्कैम ऑपरेशन से जुड़े एक इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 75 वर्षीय एक रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ 78 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी की शिकायत के बाद शुरू हुई थी। इसकी जानकारी वेस्ट गोदावरी जिले के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) अदनान नईम अस्मी ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। पुलिस के अनुसार, यह ठगी 17 नवंबर को एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए की दी गई थी, जिसमें स्कैमर्स ने खुद को बेंगलुरु पुलिस का अधिकारी बताकर पीड़ित से संपर्क किया था। कॉल पर आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट के नकली दस्तावेज दिखाए थे। साथ ही पीड़ित के एक अपराधिक मामलें में संलिप्त होने का दावा किया था। इसी डर में पीड़ित 78.6 लाख रुपये दे दिए थे। ये भी पढ़े: AI Data Center: भारत में एआई को मिलेगा बल, आंध्र प्रदेश में 98 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे डाटा सेंटर

#TechDiary #National #DigitalScam #MumbaiOperativeAbsconding #CyberCrimeOperation #CyberFraud #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyber Fraud: आंध्र प्रदेश पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, गैंग का मास्टरमांड फरार #TechDiary #National #DigitalScam #MumbaiOperativeAbsconding #CyberCrimeOperation #CyberFraud #VaranasiLiveNews