Chamba News: 10 दिनों में थ्री फेस ट्रांसफार्मर, पोल और लाइन बिछाने का दिया अल्टीमेटम

साहो (चंबा)। ग्राम पंचायत गुवाड़ के गांव हेला, पेटी, संगेरा, बगैरा में लोगों को बिजली वोल्टेज की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते लंबे समय से यहां सिंगल फेस बिजली लाइन से सप्लाई की जा रही है। इस बारे में कई बार ग्रामीण कई बार बिजली बोर्ड को बता चुके हैं लेकिन, बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। शनिवार को ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह की अगुवाई में बिजली बोर्ड के एसडीओ अजय भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने साफ किया है कि 10 दिनों के भीतर गांव में थ्री फेस ट्रांसफार्मर, 15 पोल स्थापित करके बिजली लाइन बिछानी होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो 11वें दिन सहायक अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांवों में वोल्टेज कम हो गई है। जिस कारण गांव में वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी, टीवी नहीं चल रहे हैं। देर शाम के बाद लोगों के घरों में बिजली के साथ दीपक जलाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा कभी बिजली का वोल्टेज अचानक से बढ़ जाता है तो कभी कम हो जाती है जिसकी वजह से बिजली से चलने वाले उनके उपकरण खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार बिजली बोर्ड से भी शिकायत की है लेकिन उनकी इस समस्या की कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली गुल होने का सबसे अधिक असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। यहां बिजली के खंभे काफी दूर- दूर लगाए गए हैं जिससे बर्फबारी के दौरान तार टूट जाते हैं। जिससे कई दिनों तक बिजली गुल हो जाती है। खंभों की कमी के कारण कई तार जमीन को छू रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के मवेशी जब यहां चरते हैं तो उन्हें करंट लगने का खतरा पैदा हो जाता है। खासकर बारिश के दिनों में करंट लगने का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। इस मौके पर अमन, सुरेश, रोहित, कर्ण, अशोक, हितेश, भुवनेश, राजिंद्र, उत्तम समेत अन्य मौजूद रहे।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 00:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: 10 दिनों में थ्री फेस ट्रांसफार्मर, पोल और लाइन बिछाने का दिया अल्टीमेटम #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews