Haridwar News: प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वृद्धा से 11700 रुपये ठगे
हरिद्वार। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जमालपुर कलां गांव की रहने वाली वृद्धा से 11 हजार 700 रुपये ठग लिए गए हैं। पीड़िता की ओर से कनखल थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत जमालपुर कलां के शिव विहार में रहने वाली 71 वर्षीय वृद्धा शांति देवी का आरोप है कि कनखल क्षेत्र के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मकान दिलाने के नाम पर चार बार में 11 हजार 700 रुपये लिए थे। बताया कि उसने फार्म भरवाने और किस्त जमा करने की एवज में पैसे लिए थे, लेकिन, आज तक न तो मकान मिला और न ही रुपये वापस मिल हैं। आरोपित से पैसा वापस मांगा जा रहा था है तो वह आजकल में देने के बहाने बना रहा है। आरोपित पैसे मांगने पर धमकी भी दे रहा है। बताया कि वह लगभग एक माह से बीमार चल रही है। इसलिए, उसे पैसों की अधिक आवश्यकता है, बावजूद आरोपित पैसा नहीं दे रहा है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
#AnOldWomanWasDupedOfRs11 #700InTheNameOfPrimeMinister'sHousingScheme. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:40 IST
Haridwar News: प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वृद्धा से 11700 रुपये ठगे #AnOldWomanWasDupedOfRs11 #700InTheNameOfPrimeMinister'sHousingScheme. #VaranasiLiveNews
