Mathura News: हॉस्टल में एमबीए के छात्र ने फंदा लगाकर जान दी

चौमुहां। जैंत थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में एमबीए के एक छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सत्यम प्रताप (22) पुत्र देवेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी, परीक्षतपुर का निवासी था। मृतक के पिता अलीगढ़ के अतरौली में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। घटना के पीछे कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।पुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 11.00 बजे डायल 112 पर कॉलर रमेश सिसौदिया ने सूचना दी कि आझई में स्थित हॉस्टल में एक युवक ने फंदा लगा लिया है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी व आझई चौकी इंचार्ज मनोज भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में पता चला कि सत्यम हाइवे स्थित एक विश्वविद्यालय से एमबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और करीब 8 दिन पहले ही हॉस्टल में रहने आया था। उसके साथ उसके दोस्त भी रहते थे, लेकिन शनिवार को दोनों दोस्त अपने घर चले गए थे। इसी दौरान छात्र ने रात में अपने कमरे में गर्म चादर का इस्तेमाल करते हुए, बेड पर कुर्सी रखकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सत्यम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। छात्र के भाई गोविंद प्रताप के अनुसार उनके भाई की परीक्षा में बैक आ गई थी, जिससे वह थोड़ा परेशान था। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। संवाद

#HeHadMovedIntoTheHostelRoomJustEightDaysAgo. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: हॉस्टल में एमबीए के छात्र ने फंदा लगाकर जान दी #HeHadMovedIntoTheHostelRoomJustEightDaysAgo. #VaranasiLiveNews