Punjab Accident: इनोवा और बलेनो में टक्कर, युवती की मौत, छह घायल, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी

लुधियाना केफिरोजपुर रोड पर वेरका मिल्क प्लांट के पास शनिवार-रविवार रात ढाई बजे दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। तेज रफ्तार इनोवा और बलेनो की आमन-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बलेनोकार में सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसके पांच साथी घायल हो गए। इस हादसे में इनोवा कार चालक भी घायल हो गया। जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की पहचान राशी सेठी के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बलेनो सवार घायलों में पूर्वी, सुहानी, नव्या, सात्विक औरदेव मल्होत्रा हैं।इनोवा कार चालक सुखविंदर सिंह है। जानकारी के अनुसार सुहानी का जन्मदिन था और सभी दोस्त इकट्ठा होकर जन्मदिन मनाने के लिए गए थे। देव मल्होत्रा की कार थी। कार भी वही चला रहा था और उसके साथ आगे सात्विक बैठा था और पीछे चारों लड़कियां बैठी थी। रात करीब ढाई बजे सभी घरों को लौट रहे थे। इसी दौरान वेरका मिल्क प्लांट के पास उनकी कार की इनोवा से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा थी। विदेशी नस्ल का एक कुत्ता भी इस हादसे में मारा गया। थाना सराभा नगर के एसएचओ सब इंस्पेक्टर आदित्य शर्मा ने बताया कि बलेनो और इनोवा की आमने-सामने की टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां टकराने बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई। दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे। घायलों से जानकारी जुटाई जा रही कि हादसा किस वजह से हुआ। गलती किसकी थी। घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए है, जिन्हें पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है।

#CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Accident #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Accident: इनोवा और बलेनो में टक्कर, युवती की मौत, छह घायल, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी #CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Accident #Punjab #VaranasiLiveNews