CG News: छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की रोमांचक पहल, मैनपाट की वादियों में दौड़ी रोमांच की रफ्तार
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की पहल पर सरगुजा के मैनपाट स्थित सैला टूरिस्ट रिसोर्ट में रोमांच और साहसिक पर्यटन का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विशेष एडवेंचर कार्यक्रम में युवाओं ने ऑफ-रोड बाइकिंग, एटीवी राइड और पैरामोटर राइड जैसे रोमांचक अनुभवों का आनंद लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ को एक नए एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना रहा। कार्यक्रम के माध्यम से मैनपाट और सैला क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती, पहाड़ी भू-दृश्य और एडवेंचर के अनुकूल वातावरण को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में इनफिनिटी राइडर क्लब के अनुभवी राइडर्स के सहयोग से विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं। प्रतिभागियों ने हेलमेट और सेफ्टी गियर पहनकर प्रशिक्षित मार्गदर्शकों की निगरानी में राइडिंग की, जिससे सुरक्षित पर्यटन का संदेश भी दिया गया। हरियाली से घिरी पहाड़ियों और खुली घाटियों के बीच राइडिंग ट्रैक पर दौड़ते वाहनों ने पूरे माहौल को रोमांच से भर दिया। युवाओं ने बताया कि सैला का शांत वातावरण, स्वच्छ जलवायु और भौगोलिक संरचना एडवेंचर टूरिज्म के लिए बेहद अनुकूल है और आने वाले समय में यह स्थान साहसिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बन सकता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। युवाओं ने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की, ताकि अधिक से अधिक लोग सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से एडवेंचर गतिविधियों से जुड़ सकें। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड रजत जयंती वर्ष में प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इसी तरह के नवाचार कर रहा है। आने वाले समय में राइडिंग क्लबों और संगठनों के सहयोग से ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर साहसिक पर्यटन की नई पहचान मिल सके।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 12:57 IST
CG News: छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की रोमांचक पहल, मैनपाट की वादियों में दौड़ी रोमांच की रफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
