Sagar News: ऑटो चालक की ईमानदारी ने लौटाई परिवार की खुशियां, कीमती बैग सुरक्षित मिला

नए साल के पहले ही दिन सागर पुलिस की तत्परता और एक ऑटो चालक की ईमानदारी ने एक परिवार की खुशियां उजड़ने से बचा लीं। भोपाल से आए एक परिवार का सोने-चांदी के जेवरात और नकदी से भरा बैग ऑटो में छूट गया था, जिसे पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी टीम ने महज कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ईमानदार ऑटो चालक का सम्मान करते हुए सामान पीड़ित परिवार को सौंपा। चितौरा बेरखेड़ी निवासी कैलाश रजक अपने परिवार के साथ भोपाल से बस द्वारा सागर पहुंचे थे। बस स्टैंड से ऑटो लेकर घर जाते समय वे अपना बैग ऑटो में ही भूल गए। इस बैग में 5 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और 5,300 रुपये नकद रखे थे। कीमती सामान गुम होने की जानकारी लगते ही परिवार की महिलाएं रोते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं। ये भी पढ़ें:Maihar News:जैतवारा में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने वाले तीन ठग गिरफ्तार, स्कॉर्पियो समेत सामान जब्त मामले की गंभीरता देखते हुए एएसपी लोकेश कुमार सिंहा ने तत्काल उप निरीक्षक आरकेएस चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की। कंट्रोल रूम में तैनात प्रधान आरक्षक रेखा रजक, महिला आरक्षक उर्मिला और रेडियो आरक्षक राकेश सुलखिया ने तुरंत बस स्टैंड क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने उस ऑटो की पहचान कर ली, जिसमें परिवार सवार था। पुलिस ने तुरंत ऑटो के फुटेज सोशल मीडिया पर साझा किए और आम जनता से सहयोग की अपील की। जैसे ही यह जानकारी ऑटो चालक मुकेश मिश्रा तक पहुंची, वे बिना देर किए बैग लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। चालक ने बताया कि उन्हें बैग में रखे सामान की जानकारी नहीं थी। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में एएसपी ने ऑटो चालक मुकेश मिश्रा की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया। वहीं सुरक्षित बैग वापस पाकर रजक परिवार ने पुलिस प्रशासन और ऑटो चालक का हृदय से आभार व्यक्त किया।

#CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #ExampleOfHonesty #BagLeftInAuto #BagFullOfJewellery #SagarPolice #Driver'sAlertness #AdditionalSuperintendentOfPolice #Cctv #PoliceControlRoom #ChitoraBerkhedi #HonestAutoDriver #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: ऑटो चालक की ईमानदारी ने लौटाई परिवार की खुशियां, कीमती बैग सुरक्षित मिला #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #ExampleOfHonesty #BagLeftInAuto #BagFullOfJewellery #SagarPolice #Driver'sAlertness #AdditionalSuperintendentOfPolice #Cctv #PoliceControlRoom #ChitoraBerkhedi #HonestAutoDriver #VaranasiLiveNews