Amroha: गबन में फंसे यूपीसीडा के तीन सेवानिवृत्त अफसर, वसूले जाएंगे तीस करोड़, तीनों के खिलाफ प्राथमिकी

तीस करोड़ रुपये के गबन में फंसे यूपीसीडा के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों से गबन की राशि वसूल की जाएगी। तीनों के खिलाफ साल भर पूर्व एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में जमीन का बैनामा कराए बिना ही किसानों को उनसे अधिग्रहण की गई भूमि का 30 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण कर दिया। खंड-11 यूपीसीडा बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार ने बताया कि पिछले साल नवंबर माह में यूपीसीडा के प्रबंधक गाेपाल प्रसाद ने गबन की एफआईआर दर्ज दर्ज कराई थी। उन्होंने निर्माण खंड-4 अलीगढ़ के तत्कालीन अधिशासी अभियंता अजीत सिंह, तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ तेजवीर सिंह व तत्कालीन अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-4 अलीगढ़ के दीपचंद को नामजद कराया था। तीनों के नेतृत्व में यूपीसीडा ने नाईपुरा खादर व फाजलपुर गौसाईं गांव की 151 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया। जिसके बाद तीनों ने वर्ष 2013 में किसानों को उस समय मुआवजे के रूप में करीब 30 करोड़ रुपये का वितरण कर दिया। मगर लापरवाही बरतते हुए अधिग्रहण की गई जमीन का बैनामा नहीं कराया। मामला खंड-11 यूपीसीडा बरेली के वरिष्ठ प्रबंधक राजीव कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार के सामने आया। दोनों ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों ने 30 करोड़ रुपये का गबन किया है। जिसकी उनसे वसूली की जाएगी। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसे साल भर बीत गया है, लेकिन अभी तक जांच पूरी कर यूपीसीडा के अफसरों को उसकी रिपोर्ट नहीं सौंपी। इस बीच यूपीसीडा ने सेवानिवृत्त तीनों अफसरों से गबन की धनराशि वसूल करने की तैयारी कर ली है। क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार का कहना है कि तीनों से गबन की धनराशि वसूल की जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। जल्द ही गबन की राशि को वसूल कर लिया जाएगा।

#CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #Upcida #Embezzlement #Corruption #AmrohaDm #ThirtyCrore #AmrohaFarmers #AmrohaNews #AmrohaNewsUpdates #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 13:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha: गबन में फंसे यूपीसीडा के तीन सेवानिवृत्त अफसर, वसूले जाएंगे तीस करोड़, तीनों के खिलाफ प्राथमिकी #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #Upcida #Embezzlement #Corruption #AmrohaDm #ThirtyCrore #AmrohaFarmers #AmrohaNews #AmrohaNewsUpdates #VaranasiLiveNews