Amroha: फास्ट फूड खाने से 20 वर्षीय शिफा के पेनक्रियाज में हुआ इन्फेक्शन, दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत
फास्ट फूड का शौक शिफा (20) पत्नी अकरम की जान पर भारी पड़ गया। चाऊमीन, मैगी व मोमोज खाने से उसकी पैन्क्रियाज में इंफेक्शन हो गया। पेट में दर्द की शिकायत के सातवें दिन बुधवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आठ महीने पहले ही शिफा की शादी हुई थी। बता दें कि 22 दिसंबर को अधिक फास्ट फूड खाने की वजह से अमरोहा के मोहल्ला अफगानान के रहने वाले मंसूर खान की बेटी आहना (16) की मौत हो गई थी। जोया के वार्ड दस मोहल्ला जोई के वार्ड सभासद मोहम्मद वाजिद का परिवार रहता है। उनके भाई अकरम दिल्ली में दुकान पर कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं। अकरम की शादी जून 2025 में उझारी की रहने वाली शिफा के साथ हुई थी। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। शिफा को फास्ट फूड में चाऊमीन, मैगी, पिज्जा, बर्गर और मोमोज खाने का शौक था। ससुराल में भी शिफा परिवार के सदस्यों से मोमोज और चाउमीन मंगाकर खाती थी। मोहम्मद वाजिद के मुताबिक सात जनवरी को शिफा के पेट में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उसे जैम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर रियाज ने शिफा के सभी मेडिकल टेस्ट कराए। परिजनों के मुताबिक डॉ. रियाज ने अधिक फास्ट फूड का सेवन करने की वजह से शिफा के पेनक्रियाज में इंफेक्शन होने की बात बताई थी। शिफा की पेनक्रियाज पूरी तरह सड़ चुकी थी, पेनक्रियाज का इन्फेक्शन शिफा के दिमाग पर असर डालने लगा है। तीन दिन तक शिफा का जैम हॉस्पिटल में इलाज किया गया, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। लिहाजा, मुरादाबाद से शिफा को दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। एम्स के डॉक्टरों ने भी अधिक फास्ट फूड और तला-भूना खाने के कारण पेनक्रियाज में इंफेक्शन होने की बात बताई। यहां भी शिफा की हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार की सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। शिफा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दोपहर बाद परिजन शिफा का शव लेकर गांव पहुंचे और सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। अधिक फास्टफूड का सेवन के कारण अमरोहा जिले में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 22 दिसंबर को अधिक फास्ट फूड खाने की वजह से अमरोहा नगर के मोहल्ला अफगानान के रहने वाले मंसूर खान की 16 वर्षीय बेटी आहना की मौत हो गई थी।
#CityStates #Amroha #PancreasInfection #Death #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:07 IST
Amroha: फास्ट फूड खाने से 20 वर्षीय शिफा के पेनक्रियाज में हुआ इन्फेक्शन, दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत #CityStates #Amroha #PancreasInfection #Death #VaranasiLiveNews
