अमृतसर: आप उम्मीवार के नाम के सामने तकड़ी का निशान, भाजपा का निशान बैलेट पेपर से गायब
-खासा व वरपाल में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव रद्द---अमृतसर। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से पहले हुई रिहर्सल पर सवाल उठने लगे हैं। जिले में दो स्थानों पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं, जहां बैलेट पेपर में गंभीर त्रुटियां पाई गईं। गांव खासा और खुरमणियां में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के नाम के सामने चुनावी निशान (तकड़ी) का निशान छपा हुआ था, जबकि बैलेट पेपर पर आम आदमी पार्टी का चुनाव निशान गायब था। दूसरी ओर, गांव वरपाल के पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव निशान ही गायब पाया गया, जिसके चलते भाजपा ने विरोध जताया, और चुनाव रद्द कर दिए गए।भाजपा के जिला महासचिव और अटारी हलका इंचार्ज सुशील देवगन ने बताया कि उन्हें अटारी के पोलिंग बूथों के बैलेट पेपरों पर पार्टी का नाम और निशान न होने की जानकारी चुनाव से पहले ही मिल गई थी। इस संबंध में उन्होंने 35 फाइलें जमा की थीं, जिनमें से 12 फाइलें रद्द हो गईं। इसके अलावा, 23 सीटों में से 3 जगह उम्मीदवारों को धक्केशाही का सामना करना पड़ा। भाजपा के प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने खासा और घरिंडा में जाकर देखा कि वहां भाजपा का नाम और निशान गायब था। रिटर्निंग अधिकारी मनकंवल सिंह चाहल और राज्य चुनाव आयोग के ध्यान में मामला लाने के बाद चुनाव रद्द कर दिए गए हैं, और अब इन क्षेत्रों में दोबारा चुनाव होगा।कल फिर होगा मतदानडिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी दलविंदरजीत सिंह ने कहा कि 16 दिसंबर को इन चुनावों के पुनः आयोजन का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव में अब तक 35.4 प्रतिशत मतदान हुआ है, हालांकि आंकड़े फाइनल होना बाकी हैं। सुशील देवगन ने यह भी कहा कि घरिंडा में भाजपा के उम्मीदवार का नाम ही नहीं था, और यदि हाईकोर्ट में जाना पड़ा तो वे इस मामले में जरूर जाएंगे।
#Amritsar:TheWeighingScaleSymbolNextToTheAAPCandidate'sName #AndTheBJPSymbol #AreMissingFromTheBallotPaper. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:10 IST
अमृतसर: आप उम्मीवार के नाम के सामने तकड़ी का निशान, भाजपा का निशान बैलेट पेपर से गायब #Amritsar:TheWeighingScaleSymbolNextToTheAAPCandidate'sName #AndTheBJPSymbol #AreMissingFromTheBallotPaper. #VaranasiLiveNews
