अमृतसर: छिटपुट हिंसा, कांग्रेस नेताओं पर गुंडागर्दी के आरोप
अमृतसर। रविवार को हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं। आम आदमी पार्टी की नेता सोनिया मान ने महिमदपुरा ब्लॉक चौगावां पोलिंग बूथ पर कांग्रेसी नेताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कांग्रेसी नेताओं ने अपने समर्थकों को भेजकर बूथ पर इंट-पत्थर फेंके और तेज धार हथियारों से आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। सोनिया मान ने कहा कि बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन उन्हें आशंका है कि कांग्रेस समर्थक डीवीआर और कैमरे लेकर जा सकते हैं। संवाद
#Amritsar:SporadicViolence #CongressLeadersAccusedOfHooliganism. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:06 IST
अमृतसर: छिटपुट हिंसा, कांग्रेस नेताओं पर गुंडागर्दी के आरोप #Amritsar:SporadicViolence #CongressLeadersAccusedOfHooliganism. #VaranasiLiveNews
