अमृतसर: गुरु नानक पुरा में स्कूटी सवार युवक ने की फायरिंग, महिला समेत दो घायल
-सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी---अमृतसर। गुरु नानक पुरा इलाके में रविवार को उस समय सनसनी मच गई जब एक स्कूटी सवार युवक ने गली में खड़े युवक पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में बिल्लू नामक युवक और पास खड़ी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिल रही है।जानकारी के अनुसार, बिल्लू अपने घर के पास स्थित दुकान से बालों में लगाने वाला कलर लेने जा रहा था, तभी उसकी स्कूटी स्कूटी सवार युवक से टकरा गई। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्साए युवक ने अपनी पिस्तौल निकालकर बिल्लू पर गोली चला दी। गोली बिल्लू को छूते हुए आर-पार निकल गई और पास खड़ी महिला को भी जा लगी। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि आरोपी स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और आरोपी की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी की स्कूटी चोरी की हो सकती है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। संवाद
#Amritsar:AYoungManOnAScooterOpenedFireInGuruNanakPura #InjuringTwoPeople #IncludingAWoman. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:13 IST
अमृतसर: गुरु नानक पुरा में स्कूटी सवार युवक ने की फायरिंग, महिला समेत दो घायल #Amritsar:AYoungManOnAScooterOpenedFireInGuruNanakPura #InjuringTwoPeople #IncludingAWoman. #VaranasiLiveNews
