SSB 62nd Raising Day: सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, शहीदों को किया नमन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवसके अवसर पर जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी और राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन किया। शाह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा स्थापना दिवस के अवसर पर एसएसबी के जवानों और उनके परिवारों को बधाई। हमारी सीमाओं की सुरक्षा से लेकर संकट के समय नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना – @SSB_INDIA हमेशा देश का गौरव बढ़ाता रहा है। कार्य में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को सलाम। सशस्त्र सीमा बल का गठन 1963 में भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद किया गया था। यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जो गृहमंत्रालय के अधीन कार्य करता है। मुख्य रूप से यह बल नेपाल और भूटान के साथ 2450 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी रोकने और आपदा प्रबंधन जैसी जिम्मेदारियों को निभाता है।

#IndiaNews #National #Ssb #SashastraSeemaBal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSB 62nd Raising Day: सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, शहीदों को किया नमन #IndiaNews #National #Ssb #SashastraSeemaBal #VaranasiLiveNews